दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: ATM क्लोनिंग के आरोप में एक विदेशी समेत तीन गिरफ्तार - नोएडा में एटीएम क्लोनिंग

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक विदेशी नागरिक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी ATM क्लोनिंग कर खातों से पैसे निकालने का काम करते हैं. इनके पास से पुलिस ने ATM क्लोनिंग के तमाम उपकरण बरामद किए हैं.

एक विदेशी समेत तीन गिरफ्तार
एक विदेशी समेत तीन गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:59 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की थाना सेक्टर-20 पुलिस ने DLF मॉल के पीछे से ATM क्लोनिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, 28 ATM कार्ड, एक बैग जिसमें ATM मशीन में लगने वाले कुल 7 बोर्ड आदि सामान बरामद हुआ है. इन आरोपियों में से एक विदेशी नागरिक है.

विदेशी नागरिक समेत तीन गिरफ्तार
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक विदेशी नागरिक समेत एक महिला और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी ATM क्लोनिंग कर खातों से पैसे निकालने का काम करते हैं. इनके पास से पुलिस ने ATM क्लोनिंग के तमाम उपकरण बरामद किए हैं.



इस मामले में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि ये आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. आरोपी रुसलेन इलेक्ट्रॉनिक डिप्लोमा होल्डर होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक स्पाई गैजेट तैयार करने में माहिर है. उसके द्वारा इन गैजेट को तैयार करने के लिए उपकरण ऑनलाइन SPY-SECRETS.COM से मनाई जाती है. आरोपी रुसलेन बुल्गारिया से टूरिस्ट वीजा पर 10 मई 2019 को भारत आया था.

ये भी पढ़ें-जालसाजों की फौज खड़ी कर कोविड में बनाया हजारों को शिकार, सरगना छोटू चौधरी गिरफ्तार

दिल्ली में धोखाधड़ी के मामलों में गंभीर अपराधों में शामिल इस व्यक्ति को जेल भेज दिया गया था. जो एक फरवरी, 2021 को जेल से छूटकर बाहर आ गया था. इसके बाद भी वो अपने साथियों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. विदेशी नागरिक के अलावा दोनों आरोपी पटना के रहने वाले हैं. अभी तीनों ही नोएडा के सेक्टर 75 में रह रहे हैं.

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details