नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में रोजा गोल चक्कर के पास पुलिस का चेकिंग अभियान जारी था. इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक सवार दिखे, जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया. तभी बाइक सवार बदमाशों ने बाइक की रफ्तार बढ़ाकर पुलिस पार्टी पर फायर किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गए. तभी मौका देख तीसरा बदमाश फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया.
पकड़े गए तीनों ही बदमाश अलीगढ़ जनपद के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने लूट का सामान और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ही असलहा बरामद किया है. घायलों को इलाज के लिए जहां अस्पताल भेजा गया, वहीं बदमाशों के अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी हुई है.