दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल, तीन गिरफ्तार... - noida three crooks arrested

पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो घायल बदमाश गिरफ्तार हुए है, इसके अलावा इनका एक फरार साथी भी कांबिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आया है.

पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : May 11, 2022, 12:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में रोजा गोल चक्कर के पास पुलिस का चेकिंग अभियान जारी था. इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक सवार दिखे, जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया. तभी बाइक सवार बदमाशों ने बाइक की रफ्तार बढ़ाकर पुलिस पार्टी पर फायर किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गए. तभी मौका देख तीसरा बदमाश फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया.

पकड़े गए तीनों ही बदमाश अलीगढ़ जनपद के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने लूट का सामान और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ही असलहा बरामद किया है. घायलों को इलाज के लिए जहां अस्पताल भेजा गया, वहीं बदमाशों के अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी हुई है.

पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि घायल बदमाशों का 1 साथी कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए बदमाशों द्वारा 5 मई को थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-3 के पास से मोबाइल और लैपटॉप की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. फिलहाल पुलिस द्वारा बदमाशों के आपराधिक इतिहास सहित अन्य जानकारी पता की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details