नई दिल्ली/नोएडा: नकली प्रोटीन पाउडर बनाने के मामले में नोएडा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अनुज, बचन ओर प्रितम है, जोकि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे. यह सभी लोग जिम करने वाले युवाओं को बॉडी बनाने के लिए स्तेमाल होने वाले सप्लीमेंट्री जैसे, इंजेक्शन, टेबलेट प्रोटीन पाउडर नकली तैयार कर रहे थे.
पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी अनुज है, जो कि पूर्व में कई फार्मेसी कंपनी में नौकरी कर चुका है. अनुज ने बीटेक किया हुआ है. इसने विदेश में इस्तेमाल होने वाले स्ट्रॉयड अपने घर में फैक्ट्री लगाकर बनाना शुरू कर दिया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसको हरियाणा में सप्लाई करने लगा. पुलिस और वन विभाग की टीम को मुखबीर की सूचना पर इसे गिरफ्तार कर लिया.