नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःसूरजपुर थाना पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कुछ लोगों के साथ लूट की वारदात हुई है. इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
फर्जी लूट की सूचना देने के आरोप में तीन गिरफ्तार यह भी पढ़ेंः-दिल्ली-एनसीआर में नवरात्र के अवसर पर कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार
जांच को दौरान सामने आया कि लूट की सूचना देने वालों ने फर्जी सूचना दी है. जबकि लूट की सूचना पुलिस को 16 लाख रुपये की दी गई थी, वहीं मौके परसाढ़े पांच लाख रुपये ही था. इस संबंध में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पूरे पैसे भी बरामद कर लिया है.
इस संबंध में एडिशनल डीसीपी इलामारन जी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा रणनीति बनाकर लूट की वारदात फर्जी फ्लैश की गई. मामले की काफी सघनता से जांच करने के बाद सच्चाई निकलकर सामने आई और पूरी घटना झूठी पाई गई है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके न्यायालय पेश किया गया है.