दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पाकिस्तान का नारा लगाने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं : राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि अगर किसी भारतीय की नागरिकता पर सवाल उठा तो हम उसके साथ खड़े हैं, लेकिन अगर कोई राष्ट्र विरोधी कार्य करता है तो उसे माफ नहीं किया जाएगा.

Those who shout slogans of Pakistan, we will not leave
अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Jan 31, 2020, 8:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ग्रेटर नोएडा के अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय हुकुम सिंह की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मंत्री अशोक कटारिया पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा, हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह सहित कई विधायक मौजूद रहे. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि कोई पाकिस्तान का नारा लगाएगा उसको हम छोड़ेंगे नहीं.

साथ ही उन्होंने कहा यदि किसी भारतीय नागरिकता पर कोई सवाल उठेगा तो हम उसके साथ खड़े हैं, लेकिन यदि कोई राष्ट्र विरोधी कार्य करता है उसे हम माफ नहीं करेंगे.

अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

'शांत और जुझारू नेता थे हुकुम सिंह'

स्वर्गीय सांसद हुकुम सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के बाद रक्षा मंत्री एक सभा को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कहीं. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वर्गीय हुकुम सिंह के साथ बिताए हुए पलों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वह बहुत शांत और जुझारू नेता थे. मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया. उनको हमेशा भाई साहब कहकर बुलाता था. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के लोग तो सांप को भी दूध पिलाते हैं जबकि पता है कि उसके डंक से मौत हो जाती है.

'भारतीय की नागरिकता पर सवाल उठा तो हम उसके साथ'

राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि अगर किसी भारतीय की नागरिकता पर सवाल उठा तो हम उसके साथ खड़े हैं, लेकिन अगर कोई राष्ट्र विरोधी कार्य करता है तो उसे माफ नहीं किया जाएगा. किसी ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तो उसको हम छोड़ेंगे नहीं. इस कार्यक्रम में अन्य नेताओं ने भी अपनी बातें रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details