दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

स्पेशल: नोएडा में नार्थ इंडिया का सबसे बड़ा वॉटर पार्क

नोएडा सेक्टर 38-A में नार्थ इंडिया का सबसे बड़ा वॉटर पार्क स्थित है. लगभग 25 राइड्स हैं और यह वॉटर पार्क 10.5 एकड़ में बना हुआ है. इस वॉटर पार्क की देश के टॉप 10 में 'World Of Wonder' की गिनती होती है.

By

Published : Oct 6, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 10:08 PM IST

ETV BHARAT

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 38-A में नार्थ इंडिया का सबसे बड़ा वॉटर पार्क स्थित है. इस वॉटर पार्क की देश के टॉप 10 में 'World Of Wonder' में गिनती होती है. 'Reach The Beach' थीम पर आधारित वॉटर पार्क 10 एकड़ में बना हुआ है. यहां हर वर्ग को ध्यान में रखकर राइड्स बनाई गई हैं. वॉटर पार्क में कई ऐसी राइड्स हैं, जो शायद ही NCR में दिखाई दें.

नोएडा में 'World Of Wonder' वॉटर पार्क

GIP मॉल में बना है वॉटर पार्क

नोएडा सेक्टर 38 A में GIP मॉल में यह वॉटर पार्क बना हुआ है. इसमें लगभग 25 राइड्स हैं और यह वॉटर पार्क 10.5 एकड़ में बना हुआ है. यहां मिलने वाले मॉकटेल, थ्रिल्लिंग राइड्स और इंडियन फूड इसको नार्थ इंडिया के बाकी वॉटर पार्क से अलग दर्शाता है. यहां लेजी रिवर, लिटिल स्प्लैश, स्प्लैश अंडर वॉटर, डीप सी एक्सप्लोरर, राफ्ट जैसी कई राइड्स बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को लुभाती हैं. इसे बनाते समय हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया था.

'Reach The Beach'

वॉटर पार्क के महाप्रबंधक भास्कर जोशी ने बताया कि साल 2013 में इसे लॉन्च किया गया है. इसमें 2 बड़े वेव पूल और मैन-मेड लेक बनाया गया है. यहां समंदर का लुत्फ नोएडा में मिलता है और यहां ऑस्ट्रेलिया, इटली और USA से राइड्स मंगवाई गई है.

हरियाली का रखा गया है खास ख्याल

आपको बता दें कि यह वॉटर पार्क 10.5 एकड़ में बना है और 17 एकड़ में अम्यूजमेंट पार्क भी बनाया गया है. इस वॉटर पार्क में हरियाली का खास ख्याल रखा गया है, ताकि लोगों को प्रदूषण मुक्त माहौल दिया जा सके.

Last Updated : Oct 6, 2019, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details