नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 38-A में नार्थ इंडिया का सबसे बड़ा वॉटर पार्क स्थित है. इस वॉटर पार्क की देश के टॉप 10 में 'World Of Wonder' में गिनती होती है. 'Reach The Beach' थीम पर आधारित वॉटर पार्क 10 एकड़ में बना हुआ है. यहां हर वर्ग को ध्यान में रखकर राइड्स बनाई गई हैं. वॉटर पार्क में कई ऐसी राइड्स हैं, जो शायद ही NCR में दिखाई दें.
GIP मॉल में बना है वॉटर पार्क
नोएडा सेक्टर 38 A में GIP मॉल में यह वॉटर पार्क बना हुआ है. इसमें लगभग 25 राइड्स हैं और यह वॉटर पार्क 10.5 एकड़ में बना हुआ है. यहां मिलने वाले मॉकटेल, थ्रिल्लिंग राइड्स और इंडियन फूड इसको नार्थ इंडिया के बाकी वॉटर पार्क से अलग दर्शाता है. यहां लेजी रिवर, लिटिल स्प्लैश, स्प्लैश अंडर वॉटर, डीप सी एक्सप्लोरर, राफ्ट जैसी कई राइड्स बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को लुभाती हैं. इसे बनाते समय हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया था.