दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'स्वच्छ' सर्वेक्षण में नोएडा को टॉप 10 में लाने का संकल्प! कार्याशाला का हुआ आयोजन

कार्यशाल में स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में नोएडा की रैंक को टॉप 10 में शामिल किया जाए, इस पर भी चर्चा हुई. बात दें पिछले वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में नोएडा की 150वीं रैंक रही थी.

By

Published : Aug 8, 2019, 5:09 PM IST

नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में कार्यशाला का आयोजन etv bharat

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-6 के इंदिरा गांधी कला केंद्र में एक कार्यशाला का आयोजन किया है.कार्यशाला में नोएडा की सभी RWA पदाधिकारियों को बुलाया गया और शहर की बड़ी समस्या कूड़े निस्तारण के लिए भी चर्चा की गई है.

बता दें कि कार्यशाल में स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में नोएडा की रैंक को टॉप 10 में शामिल किया जाए, इस पर भी चर्चा हुई. बात दें पिछले वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट में नोएडा की 150वीं रैंक रही थी.

नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में कार्यशाला का आयोजन

कूड़े को तीन तरह से किया जाएगा अलग

कार्यशाला में नोएडा शहर की सभी RWA और 5 हजार वर्ग मीटर से बड़े व्यावसायिक प्लॉट मालिकों को बुलाया गया था. सेक्टरों में कूड़े का सेग्रिगेशन के लिए कूड़े को तीन तरह से अलग करने की अपील की गई है. जैविक, आजैविक और डोमेस्टिक हैजार्डीएस वेस्ट को अलग-अलग कर सेग्रिगेट किया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी ने एग्रीगेशन अफसोस पर ज्यादा जोर देते हुए सभी आरडब्लूए से कूड़े का निस्तारण आरडब्लूए सेक्टरों के अंदर ही करने की बात कही है.

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि कूड़े के निस्तारण को लेकर सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारी को बुलाया गया है. कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था कर सेक्टरों में नहीं होगी तो नियमानुसार उन पर कार्रवाई का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में नोएडा की रैंक को टॉप टेन में लाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details