दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा ड्राइवर - noida

नोएडा में चलती कार में अचानक आग लग गई. युवक के मुताबिक गाड़ी में आग शार्ट सर्किट से लगी है. फिलहाल इस बर्निंग कार में कोई जनहानि नही हुई है.

fire broke out in a moving car
द बर्निंग कार

By

Published : Dec 23, 2019, 11:39 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: नोएडा के सेक्टर 70 के पास चलती हुई कार द बर्निंग कार बन गई. दरअसल चलती हुई कार में अचानक आग लगने से दशहत का महौल बन गया.

चलती कार में लगी अचानक आ

क्या था मामला

नोएडा के सेक्टर 62 से एक युवक अपनी आल्टो कार से अपने घर सेक्टर 122 जा रहा था. युवक जैसे ही थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर 70 के पास पहुंचा. वैसे ही गाड़ी के इंजन से धुआं निकलने लगा. युवक ने गाड़ी से उतार कर जैसे ही बोनट खोला वैसे ही गाड़ी में आग लग गई. आग देखते ही देखते इतनी भयानक हो गई कि वो पूरी गाड़ी में फैल गई.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
युवक के मुताबिक गाड़ी में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. फिलहाल इस बर्निंग कार में कोई जनहानि नही हुई है. आग की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची और कार में गई आग को बड़ी मशक्कत बाद आग बुझाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details