नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मंगलवार को सेक्टर 18 में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए रोजगार, किसानों पर कर्ज और यूपी में जंगल राज के मुद्दों पर बात की. इस मौके पर कार्यक्रम में यूपी अध्यक्ष सभाजीत सिंह, गौतमबुद्ध नगर अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन, प्रवक्ता संजीव निगम, प्रवक्ता ए.के सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सभाजीत सिंह ने यूपी सरकार पर बोला हमला 'यूपी में जंगल 'राज'
उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है. यूपी में जंगलराज है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था का हवाला देकर यूपी की सत्ता में आई, लेकिन यूपी में मौजूदा स्थिति जंगलराज जैसी है. किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या करने को मजबूर है.
'संगठन में मिली नई ज़िम्मेदारी'
उत्तर प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि नोएडा में तकरीबन 25 हजार लोग आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. आम आदमी पार्टी की नोएडा इकाई में डॉक्टर बी पी सिंह को चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत, रविंद्र सिंह उर्फ गुड्डू यादव को व्यापार प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष और एडवोकेट प्रशांत रावत को नोएडा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.