दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू, मजदूरों को दी गई ट्रेनिंग - नोएडा

सेक्टर 71 की साइट पर कंस्ट्रक्शन मैनेजर संजय साहू ने बताया कि शुरुआती काम में मजदूरों की संख्या काफी कम है, मजदूरों को ट्रेनिंग भी दी गई है. कंस्ट्रक्शन साइट पर एंट्री के दौरान मजदूरों की स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन किया जाता है. उसके बाद कंस्ट्रक्शन काम शुरू किया जाता है.

special construction work start in gautam budh nagar
special construction work start in gautam budh nagar

By

Published : May 6, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से उद्योग और कंस्ट्रक्शन वर्क को लॉकडाउन पार्ट 3 में रियायत दी गई. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन 3 के तहत कंस्ट्रक्शन वर्क को अनुमति दे दी गई है.

कंस्ट्रक्शन का काम हुआ शुरू

नोएडा प्राधिकरण की सेक्टर 71 अंडर पास साइट पर काम शुरू हो गया है. शासन की तरफ से कंस्ट्रक्शन काम शुरू करने के लिए गाइडलाइन्स जारी की गई है. जिसके तहत जिले में काम शुरू हो गया है. वर्किंग साइट पर मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिनग, हैंड ग्लव्स, मास्क, हेल्मेट और PPE किट मुहैया कराई जा रही है.

सेक्टर 71 की साइट पर कंस्ट्रक्शन मैनेजर संजय साहू ने बताया कि शुरुआती काम में मजदूरों की संख्या काफी कम है, मजदूरों को ट्रेनिंग भी दी गई है. कंस्ट्रक्शन साइट पर एंट्री के दौरान मजदूरों की स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन किया जाता है. उसके बाद कंस्ट्रक्शन काम शुरू किया जाता है. कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों को फ्लावर्स मास्क और हेलमेट उपलब्ध कराया गया है.


कंपनी के सेफ्टी विभाग द्वारा वर्किंग साइट पर मौजूद मजदूरों को ट्रेनिंग देता है. पूरी तरीके से काम शुरू होने के बाद मजदूरों की संख्या बढ़ जाएगी ऐसे में उन्हें अल्टरनेट दिनों पर बुलाया जाएगा. साइट पर मौजूद मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस के मुताबिक मजदूरों को समय पर तनख्वाह और खाने की व्यवस्था कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details