नई दिल्ली/नोएडा : देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण महंगाई भी बढ़ रही है. इस बढ़ती महंगाई को लेकर आम लोग परेशान है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि जिस तरह से मंगाई बढ़ रही है उससे आम जनता के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है. इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. सरकार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को तुरंत कम करना चाहिए. सरकार ने अगर ऐसा नहीं किया है तो हम आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करेंगे.