दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सुदीक्षा भाटी के परिजनों से मिले सपा नेता अतुल प्रधान, न्याय की मांग की

समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान ने मृतका सुदीक्षा भाटी के घर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की और परिवार वालों को मुआवजा दिए जाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

sp leader atul pradhan met sudiksha bhati family
सपा नेता अतुल प्रधान

By

Published : Aug 12, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 6:01 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान आज छात्रा सुदीक्षा भाटी के परिजनों से मिलने पहुंचे. अतुल प्रधान ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और सरकार द्वारा सहायता प्रदान करने की भी मांग की. साथ ही आरोपी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही.

सुदीक्षा भाटी के परिजनों से मिले सपा नेता अतुल प्रधान

उन्होंने बताया कि माननीय अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा सरकार आने पर सुदीक्षा भाटी के परिजनों को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपया व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाई जाएगी

सुदीक्षा भाटी के परिवार के साथ

अतुल प्रधान ने सुदीक्षा भाटी के परिवार से कहा कि वह हमेशा परिवार के साथ खड़े हैं उनको इंसाफ दिलाया जाएगा. उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और दोषियों के खिलाफ इस पूरे मामले पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक समाजवादी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है

सपा नेता अतुल प्रधान

गौरतलब है कि बीबीए की छात्रा सुदीक्षा भाटी की जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सुदीक्षा के परिजन का आरोप है कि जब वह अपने मामा के घर जा रही थी तब कुछ अज्ञात लोगों ने उससे छेड़खानी की कोशिश की और उसका पीछा किया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

Last Updated : Aug 12, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details