दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा : बेटे ने बाप को भिजवाया जेल, शराब के नशे में कर रहा था हर्ष फायरिंग - शराब के नशे में हर्ष फायरिंग

ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां खुद के बेटे ने अपने ही पिता को जेल भिजवा दिया. पिता ने शराब के नशे में बेटे और घरवालों को डराने के लिए अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग कर दी.

noida update news
नोएडा में हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2022, 10:34 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने के मामले में आरोपी को लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, शराब के नशे में हर्ष फायरिंग करने और परिवार के सामने भौकाल जमाने के चक्कर में एक पिता को ही उसके बेटे ने जेल भिजवा दिया. हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी का नाम संदीप कुमार है. पुलिस ने उसके कब्जे से उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर और खोखे बरामद किए हैं.

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि बुधवार को सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी अपने रिवॉल्वर से हर्ष फायर कर रहा है. सूचना पाकर थाना बीटा-2 पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी के बेटे ने बताया कि उसके पिता शराब के नशे में गली में फायरिंग कर रहे थे. जांच में पता चला कि आरोपी संदीप ने परिजन व अन्य को डराने/रौब जमाने के उद्देश्य से हर्ष फायर किया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें:शराब के नशे में बेटे ने ले ली पिता की जान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details