नई दिल्ली/नोएडाःजिले में एक तरफ जहां कोरोना पॉजीटिव के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ना दुकानदार मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और ना ही ग्राहक सोशल डिस्टेसिंग की पालना कर रहे हैं. सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी को आपदा घोषित किया गया है और पूरे उत्तर प्रदेश में सप्ताह में 2 दिन का लॉकडाउन घोषित किया जा रहा है.
साथ ही पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया गया था, लेकिन लोग अभी भी समझने को तैयार नहीं हैं. नोएडा में अभी भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं. जहां कोरोना महामारी को लेकर 2 गज की दूरी बेहद जरूरी बताया जा रहा है. वहीं लोग 1 फीट की भी दूरी नहीं रख रहे हैं. बाजार में ज्यादातर लोग मास्क नहीं लगाए होते हैं.