दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: दूसरे राज्य से शराब लाकर नोएडा में करता था तस्करी, अरेस्ट

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अवैध शराब की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. मामले में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Smuggled to Noida by bringing liquor from another state
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 15, 2020, 9:44 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गैर प्रांत से अवैध रूप से शराब लाकर ऊंचे दामों पर बेचने का कारोबार नोएडा में काफी बड़ गया है. इसको रोकने के लिए नोएडा पुलिस ने एक अभियान चलाया था. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आरोपी व्यक्ति के पास से हरियाणा मार्का की देसी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी को आबकारी अधिनियम में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

नोएडा के थाना फेस-3 की पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर के पास एक शातिर शराब तस्कर प्रमोद कुमार पुत्र जगत नारायण को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पकड़े गए शराब तस्कर के संबंध में थाना फेस थर्ड के प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का शराब तस्कर है, जो एनसीआर क्षेत्र के साथ ही गांव और झुग्गियों में शराब की तस्करी करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details