दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ISCE का रिजल्ट जारी, नोएडा की श्रेष्ठा शर्मा बनीं ऑल इंडिया थर्ड टॉपर - TOPPER

सीआईएससीई(CISCE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार 98.55 फीसदी छात्र सफल रहे.

श्रेष्ठा शर्मा बनीं नोएडा टॉपर

By

Published : May 7, 2019, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सीआईएससीई(CISCE) बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. रिजल्ट को लेकर CISCE के सेक्रेटरी और चीफ एग्जीक्यूटिव गैरी एरेथॉन ने मीडिया को जानकारी दी.

isce का परिणाम जारी

दिल्ली एनसीआर की टॉपर श्रेष्ठा
इस बार 12वीं में ह्यूमैनिटी वर्ग में नोएडा की श्रेष्ठा शर्मा ने 98.75 प्रतिशत अंकों के साथ दिल्ली एनसीआर में टॉप किया है. श्रेष्ठा शर्मा श्रीराम मिलेनियम सेक्टर-135 की छात्रा हैं. अंकों के लिहाज से श्रेष्ठा ऑल इंडिया थर्ड टॉपर बनीं.

श्रीवन्ति देबगुप्ता बनीं इंडिया टॉपर
आपको बता दें कि द श्रीराम स्कूल अरावली(गुरूग्राम) की छात्रा श्रीवन्ति देबगुप्ता ने बारहवीं में 99.75 फीसदी अंकों के साथ ऑल इंडिया टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.

गैरी एरेथॉन

10 में वैदिक अग्रवाल ने किया टॉप
10वीं के परिणामों की बात करें तो सेंट मैरी एकेडमी(मेरठ केंट) के छात्र वैदिक अग्रवाल 98.8 फीसदी अंकों के साथ ऑल इंडिया टॉपर बने हैं. इस बार छात्रों का कुल सफलता प्रतिशत 98-54 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details