दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः सेक्सटॉर्शन में फंसा शॉप ऑनर, गंवाए दो लाख 33 हजार रुपये - शॉप ऑनर से दो लाख 33 हजार की ठगी

नोएडा सेक्टर 76 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स सेक्सटॉर्शन का शिकार (Shop owner in Noida becomes victim of sextortion) हो गया. उसने बताया कि जालसाजों ने उसका न्यूड वीडियो बनाकर और उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे दो लाख 33 हजार रुपये ऐंठ लिए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 2, 2022, 9:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा सेक्टर 76 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाला एक शख्स सेक्सटॉर्शन का शिकार (Shop owner in Noida becomes victim of sextortion) हो गया. पीड़ित द्वारा थाने पर दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल शख्स एक दुकानदार है और वह न्यूड वीडियो कॉल स्कैम में बुरी तरह फंस गया. जालसाजों ने न्यूड वीडियो कॉल के ट्रैप में फंसाकर उनसे दो लाख 33 हजार रुपये की ठगी कर ली.

जालसाजों ने न्यूड वीडियो कॉल के जरिए शॉप ओनर का वीडियो बना लिया गया, जिसके बाद उसको वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से लगातार कई दिनों तक वसूली करता रहा. जब पीड़ित पूरी तरह से मानसिक रूप से परेशान हो गया, तब उन्होंने इसकी शिकायत थाना सेक्टर 113 पुलिस से की है.

नोएडा पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 76 के महागुण मेजेरिया सोसायटी (Mahagun Majoria Society) के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि वह सेक्टर 10 में ऑटोमोबाइल एसेसरीज की शॉप चलाते हैं. बीते 29 सितंबर को वह शॉप से देर शाम घर आए थे. इस दौरान काफी थके होने के कारण कपड़े उतार कर सो गए थे. करीब 11 बजे रात में उनके फोन पर एक लड़की का वीडियो कॉल आया था, जिसको उन्होंने रिसीव कर लिया. इस दौरान वीडियो में लड़की पूरी तरह से न्यूड थी.

वीडियो कॉल थोड़ी ही देर में कट गई, जिसके बाद दूसरे दिन उनके पास एक नंबर से एक व्यक्ति ने कॉल किया, जिसने वीडियो का एक स्क्रीनशॉट उनके फोन पर भेज दिया. आरोपी ने उनसे कहा हमने तुम्हारा न्यूड वीडियो बना लिया है. अगर वह उन्हें उनके बताए अनुसार रुपये नहीं दिए तब वह वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल कर देंगे.

पीड़ित ने जालसाजों के ट्रैप में फंसने के बाद उनसे काफी मिन्नतें की लेकिन वह लोग नहीं माने. इसके बाद आरोपियों ने उसको वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार कई दिन तक अलग-अलग खाते में करीब 2 लाख 33 हजार रूपये वसूल लिए. इसके बाद भी आरोपी उससे रुपये की मांग करने लगे.

पीड़ित ने बताया कि उनके पास शॉप के जितनी भी बचत थी, सारा उन्होंने जालसाजों को दे दिया था. उसके बाद भी उनकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही थी. जब उन्होंने रुपये देने से मना कर दिया, तब उनके पास वीडियो वायरल होने के कई लिंक भी भेज दिए. इसके कारण वह मानसिक रूप से पूरी तरह से तनाव में आ गए. जब वह काफी परेशान हो गए तब जाकर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः सेक्सटॉर्शन में तीन युवक गिरफ्तार, भोपाल पुलिस की एडवायजरी जारी, पढ़ें - सोशल मीडिया पर कैसे फंसाते हैं और कैसे बचें

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी (Additional DCP Noida Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 420 और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी सच्चाई जांच में सामने आएंगी, उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details