नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दीवारों पर पोस्टर चस्पां किया और बेधड़क गाड़ियों में हूटर बजाए.
हूटर और पोस्टर के साथ धड़ल्ले से चुनाव प्रचार बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव नोएडा के सर्फाबाद, सोरखा, पार्थला, गढ़ी चौखंडी गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
जातीय समीकरण के हिसाब से ये सभी गांव बहुत ही अहम हैं क्योंकि यहां यादव वोटर्स काफी तादाद में हैं. इससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी गांवों का दौरा कर चुके हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान आदित्य यादव के काफिले में मौजूद गाड़ियां हूटर बजाते हुए जाती दिखी तो वहीं दूसरी ओर गौतम बुद्ध नगर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीतेंद्र सिंह के पोस्टर भी चिपकाए गए.