नई दिल्ली/नोए़डा:उत्तर प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गौतमबुद्ध नगर समेत 20 जिलों में मतदान शुरू हो गया है. वोट सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे. गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत उत्तर प्रदेश की सबसे छोटी जिला पंचायत है. जिसमें महज 5 वार्ड शामिल और इन 5 वार्डों में 88 ग्राम पंचायतें हैं. जिला पंचायत के वार्ड संख्या 1 से 4 तक दादरी और बिसरख खंड विकास क्षेत्रों में है. वहीं वार्ड संख्या 5 जेवर क्षेत्र में पड़ती है.
ग्रेटर नोएडा के बिसाहडा गांव के मतदान केंद्र में कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई है. बिसाहडा गांव अति संवेदनशील प्लस कैटेगरी में आता है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गौतमबुद्ध नगर में इस बार 59 संवेदनशील, 45 अति संवेदनशील और 28 अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं. इन सभी बूथों पर वीडियोग्राफी होगी और पुलिस मुस्तैद है. गौतमबुद्ध नगर में जेवर, दादरी और बिसरख ब्लॉक है.
बिना मास्क मतदान केंद्र में नो एंट्री