दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: ठंड का कहर, 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज - Gautam Buddha Nagar

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए नर्सरी क्लास से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. यह आदेश जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने दिए हैं.

Schools will be closed for the next two days
2 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

By

Published : Dec 30, 2019, 6:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए जिलाभर में नर्सरी क्लास से आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसी के चलते अब 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

2 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

तापमान में गिरावट
मंगलवार की सुबह ग्रेटर नोएडा और नोएडा में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है. शीत लहर के प्रकोप से लोग परेशान हैं. जिस को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है.

यह रहा मौसम का हाल
दिल्ली एनसीआर में तापमान ने कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. बात करें तो रविवार रात की तो राजधानी का तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. नोएडा- ग्रेटर नोएडा में तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है. सोमवार को घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी 50 मीटर के करीब पहुंच गई.


कोहरे से हुआ हादसा

बता दें घने कोहरे के चलते ग्रेटर नोएडा में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तकरीबन 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में 11 लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की मौके पर ही दम तोड़ दिया बाकी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसा रविवार देर रात हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details