दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यूपी के शो विंडो नोएडा का ये सरकारी स्कूल 'नरक' से कम नहीं

नोएडा से एक स्कूल में पिछले एक हफ्ते से नाले का पानी भरा हुआ है. नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक अगले डेढ़ महीने तक ऐसी समस्या रहेगी.

By

Published : Jul 10, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 12:02 AM IST

एक हफ्ते भरा है नाले का पानी

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर- 51 के एक सरकारी स्कूल में पिछले एक हफ्ते से नाले का पानी भरा हुआ है. मामले में प्रधानाध्यापिका ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा है कि अगले डेढ़ महीने ऐसी समस्या रहेगी, उनके पास कोई ऐसी मशीन नहीं जिससे नाले की सफाई की जा सके.

स्कूल में एक हफ्ते से भरा है नाले का पानी

स्कूल की प्रधानाध्यापिका रजनी बताती हैं कि नोएडा अथॉरिटी के जूनियर इंजीनियर को बताया तो उन्होंने बात प्रोजेक्ट इंजीनियर पर डाल दी.

'अधिकारी कर रहे नजरअंदाज'
प्रोजेक्ट इंजीनियर से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह समस्या कई अन्य सेक्टरों में है और अभी डेढ़ महीनों तक ऐसी स्थिति रहेगी. प्रोजेक्ट इंजीनियर ने कहा कि सेक्टर 51, 52 और 50 इसी समस्या से जूझ रहा है.

'बच्चों हो रहे हैं संक्रमण का शिकार'
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से गंदे नाले का पानी स्कूल परिसर में भरा हुआ है जिसकी वजह से बच्चों को भी इनफेक्शन होने लगा है.
लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला. बात स्पष्ट है कि अधिकारी सुनने को तैयार नहीं और मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में बच्चों को मलेरिया, डेंगू जैसी महामारी फैलने का खतरा है.

Last Updated : Jul 11, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details