नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में सफाई कर्मचारियों को पिछले कई महीने से सैलरी नहीं मिली है. इसको लेकर अब सफाई कर्मचारी ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
ग्रे. नोएडा: सफाई कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी, ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा - ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो ऑफिस
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में उन्होंने ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारी नाराज
वहीं उनका आरोप है कि धरने के दौरान ठेकेदार ने दबंगों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की है. सफाई कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. वहीं सैलरी की मांग को लेकर व मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने धरना जारी रखा है.