नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर 20 के RWA ने गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति भी दी.
नोएडा सेक्टर-20 में RWA ने फहराया तिरंगा, शांति-सुरक्षा के लिए अपील की - NOIDA NEWS
देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है. नोएडा सेक्टर 20 में रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने झंडोत्तोलन किया और बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए.
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर उन सीनियर सिटीजन को सम्मानित किया गया जिन्होंने देश के लिए काम किया. हम देश के लिए बलिदान करने वाले शहीदों को नमन करते हैं. एनपी सिंह ने लोगों से शांति, सुरक्षा और सफाई की अपील की.
राष्ट्र निर्माण में सहयोग की अपील
स्थानीय निवासी सुरेश तिवारी ने कहा कि देशभर में धूमधाम से 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय पर्व के मौके पर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा एक साथ एक मंच पर हैं. सभी लोग एक साथ कदमताल मिलाकर चलने को तैयार हैं. सभी लोगों को राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए.