नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर 113 क्षेत्र स्थित सेक्टर 78 के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा कलेक्शन एजेंट से 6 लाख 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी होते ही पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू की. वहीं अधिकारियों द्वारा कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है, साथ ही घटना के जल्द खुलासे का दावा किया जा रहा है.
कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट, बाइक सवार बदमाश फरार - loot case in noida
नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट की. पुलिस द्वारा घटना का अनावरण हेतु तीन टीम गठित कर दी गई है. साथ ही घटना के जल्द खुलासे का दावा किया जा रहा है.
दरअसल मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है, जहां सीएमएस इंफोसिस कंपनी में कलेक्शन का काम करने वाले कलेक्शन एजेंट ने लूट की वारदात के सूचना दी, बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से सेक्टर 78 महागुण मेजेरिया की तरफ जा रहे थे, तभी 3 लड़के मोटरसाइकिल से आए और पीछे से टक्कर मारकर बहस करते हुये रुपयों से भरा पिट्ठू बैग छीन कर 101 मेट्रो स्टेशन की तरफ फरार हो गए. बैग में करीब 6 लाख 80 हजार रुपये थे. पीड़ित ने बताया कि इनके साथ एक व्यक्ति पैदल भी था, जो इनकी मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गया.
डीसीपी नोएडा राजेश यस ने बताया कि पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है. घटना का अनावरण हेतु 3 टीम गठित कर दी गयी है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि घटना की जांच अलग-अलग पहलुओं से भी की जा रही है.