दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लिफ्ट लेकर लुट गए रिलायंस के मैनेजर, बदमाशों ने अकाउंट कर दिया खाली - RELIANCE

मैनेजर ने बताया कि कार चालक ने परी चौक से नोएडा की तरफ गाड़ी ना मोड़ कर कासना की तरफ गाड़ी मोड़ ली यह बोलकर कि एक पैसेंजर को आगे उतारना है. इसके बाद गाड़ी में बैठे सभी लोगों ने उनको दबोच लिया और उनके साथ हथियार के बल पर मारपीट करने लगे.

बदमाशों ने एटीएम छीनकर बैंक अकाउंट कर दिया खाली ETV BHARAT

By

Published : Oct 4, 2019, 4:09 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: रिलायंस कंपनी के एक मैनेजर को गाड़ी में बैठाकर लूटपाट का मामला सामने आया है. कार सवार बदमाशों ने इंजीनियर को बंधक बनाकर पर्स व मोबाइल लूट लिया. कई घंटे तक बंधक बनाकर उसे घुमाते रहे और उसके पर्स में रखे एटीएम से पिन नंबर पूछकर उनके खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए.

रिलायंस कंपनी के मैनेजर से लूट

बदमाश लूटपाट के बाद पीड़ित को मेट्रो डिपो के पास सुनसान इलाके में छोड़कर भाग गए. पीड़ित मैनेजर ने कोतवाली सूरजपुर में मामला दर्ज कराया है.

रिलायंस कंपनी के मैनेजर अजीत निगम को कैब नहीं आने पर एक निजी गाड़ी से लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया. वो अपनी कंपनी के लिए सोनीपत जा रहे थे. विप्रो कंपनी के पास गोल चक्कर पर कैब का इंतजार करने लगे. कैब के नहीं आने पर उन्होंने एक निजी वाहन से लिफ्ट ली. गाड़ी में बैठे चार लोगों ने उन्हें बैठा लिया और उन्हें परी चौक गोल चक्कर की ओर से नोएडा की तरफ ले जाने लगे.

मैनेजर ने बताया कि कार चालक ने परी चौक से नोएडा की तरफ गाड़ी ना मोड़ कर कासना की तरफ गाड़ी मोड़ ली यह बोलकर की एक पैसेंजर को आगे उतारना है. जिसके बाद गाड़ी में बैठे सभी लोगों ने उनको दबोच लिया और उनके साथ हथियार के बल पर मारपीट करने लगे. पीड़ित ने बताया कि उनके पास से बदमाशों ने दो सोने की अंगूठियां, उनका पर्स छीन लिया. पर्स में रखे एटीएम का पिन नंबर पूछकर खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए.

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत बीटा 2 कोतवाली में दी. लेकिन बीटा 2 कोतवाली पुलिस ने उन्हें सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला बताकर वापस भेज दिया. पीड़ित सूरजपुर कोतवाली में गया और वहां अपनी तहरीर दी. निगम ने बताया की उन्हें 8 बजे बदमाशों ने लिफ्ट दी और रात करीब 10:30 बजे किसी सुनसान जगह पर ले जाकर छोड़ दिया. लेकिन इस दौरान उन्हें कहीं भी पुलिस की कोई जीप नहीं दिखी.

पीड़ित के साथ बदमाशों ने 2 घंटे जमकर मारपीट भी की. पीड़ित ने फिलहाल पुलिस को अपनी तहरीर दे दी है लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details