नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :नोएडा के सेक्टर 58 क्षेत्र में बच्चों को बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है. घटना नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 55 की है जहां पर RSS पदाधिकारी के घर हथियारबंद लोगों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को गन प्वाइंट पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
बदमाशों घर में रखी नगदी, जेवरात सहित तमाम चीजों पर हाथ साफ कर के चले गए. बदमाशों ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया उस समय घर में छोटे बच्चे और एक घरेलू सहायिका थी. घटना की जानकारी RSS के पदाधिकारी को मिलने के बाद उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, दो जिंदा कारतूस बरामद
आरएसएस के पदाधिकारी करणवीर अनेजा अपने परिवार के साथ नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 55 स्थित बी ब्लॉक में रहते हैं. जहां पर 28 जुलाई को हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. घर के अंदर घुसे हथियारबंद चार बदमाशों ने घर में मौजूद बच्चों सहित सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के आने जाने की गतिविधि भी कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मामले में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. अभी पैसे और ज्वेलरी के संबंध में आकलन नहीं हो पाया है. घटना के वक्त घर का दरवाजा खुला हुआ था, जिस वजह से बदमाश आसानी से घर के अंदर प्रवेश कर गए. तमाम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.