नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन कोरोना के खिलाफ प्रभावी रूप से काम कर रहा है. जनपद वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना एंटी-वायरल मेडिसिन रेमडेसिवीर के लिए मंत्रालय की तरफ से लाइसेंस मिल गया है.
रेमडेसिवीर मेडिसिन की मैन्युफैक्चरिंग गौतमबुद्ध नगर में शुरू हो रही है. दवा की मैन्युफैक्चरिंग से न सिर्फ गौतमबुद्ध नगर जिले को बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को फायदा मिलेगा. जिले की जुबिलिएंट लाइफ साइंसेज कंपनी जिले में रेमडेसिवीर का उत्पादन करेगी.