नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में चलती बस में महिला के साथ दुष्कर्म की खबर सामने आई है. पीड़ित महिला द्वारा नोएडा के थाना सेक्टर 20 में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने जहां पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है, वहीं महिला का मेडिकल कराने के साथ ही बस और चालक दोनों को हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस का कहना है महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पीड़ित महिला प्रतापगढ़ से चली थी और नोएडा के सदरपुर जाना था. महिला ने यह भी बताया कि आरोपी द्वारा रेप के बाद धमकी दी गई कि वह अगर किसी से यह बात बताई तो जान से मार दूंगा.
कहां हुई घटना
महिला का कहना है कि जिस समय उसके साथ घटना हुई उस समय काफी अंधेरा था और कौन सी जगह पर वह थी उसे कुछ पता नहीं, क्योंकि वह नोएडा पहली बार प्रतापगढ़ से आ रही थी. महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात नोएडा में हुई या किसी अन्य जिले में यह एक सस्पेंस बना हुआ है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
चलती बस में महिला के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात के संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं महिला का मेडिकल कराया जा रहा है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.