दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फलैदा गांव मर्डर मामला: साले की पत्नी से जीजा के थे अवैध संबंध, 5 गिरफ्तार

इस मामले में मृतक की पत्नी ने ही थाने में 18 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद जब मामले की जांच की गई तो मामले का पटाक्षेप हुआ. मृतक के जीजा से उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे.

faleda murder case
फलैदा मर्डर केस

By

Published : Jul 20, 2020, 7:43 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: रबूपुरा थाना क्षेत्र के फलैदा गांव में हुई हत्या की मर्डर मिस्ट्री सुलझ गई है. फलैदा में 18 जुलाई को प्रवीण पुत्र हरिपाल की हत्या हुई थी. मृतक प्रवीण की पत्नी ने ही थाने में मामला दर्ज करवाया था. अब हत्या के इस मामले में मृतक की पत्नी, मृतक के सगे जीजा सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक मृतक प्रवीण की पत्नी से उसके सगे बहनोई बलवीर उर्फ बबलू के अवैध संबंध थे. प्रवीण की हत्या करने के लिए उसके जीजा बलवीर ने अपने तीन साथियों को एक लाख रुपये की फिरौती देनी थी. इसमें से 60 हजार रुपये एडवांस भी दिए थे. जानकारी के अनुसार मृतक के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था और परिवार में वह अकेला था.

पुलिस ने जांच शुरू की तो सारे मामले का खुलासा हुआ. मृतक के बहनोई ने पूछताछ में बताया कि प्रवीण की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी. प्रवीण शराब पीने का आदी था और आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. प्रवीण का मेरी पत्नी के अलावा और कोई भाई-बहन नहीं थी. उसकी कोई संतान भी नहीं थी. प्रवीण की पत्नी अपनी परेशानी अकसर मुझे बताती थी. मैं उसको सांत्वना देता था. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और अवैध संबंध बन गए. इसके बाद बलवीर ने साथियों के साथ मिलकर संपत्ति के लालच में अपने साले प्रवीण की हत्या कर दी.

इनकी हुई गिरफ्तारी

हत्या के आरोप में बलवीर उर्फ बबलू पुत्र सहदेव सिंह निवासी ग्राम कयोली कलां थाना खुर्जा देहात जिला बुलंदशहर, मोनू शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी ग्राम मौजपुर थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर, नरेश कुमार पुत्र गोपीचंद निवासी ग्राम मौजपुर थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर, गुल्लू पुत्र शाकिल निवासी आबदा नगर थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर और मृतक प्रवीन की पत्नी निवासी ग्राम फलैदा थाना रबूपुरा को गिरफ्तार किया गया है.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग और प्रॉपर्टी के चलते की गई. इस मामले में मृतक की पत्नी ने ही थाने में 18 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद जब मामले की जांच की गई तो मामले का खुलासा हुआ. मृतक के जीजा से उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details