दिल्ली

delhi

2,500 बेड से ज्यादा की व्यवस्था, जरूरत पड़ी तो और बढ़ाएंगे: DM सुहास एल.वाई

By

Published : Sep 24, 2020, 1:04 PM IST

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि जिले में 2,500 से ज़्यादा बेड की व्यवस्था है. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2 हजार से कम है. वेंटिलेटर, ICU बेड्स, एचएफएनसी, ड्रग्स और ऑक्सीजन मौजूद है.

Provision of more than 2,500 corona beds in Gautam Budh Nagar
2,500 बेड से ज्यादा की व्यवस्था, जरूरत पड़ी तो और बढ़ाएंगे: DM नोएडा

नई दिल्ली/नोएडा:देशभर में कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिला गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो आंकड़ा 12 हजार के करीब पहुंच गया है. हालांकि जिले में एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 2 हज़ार से कम है. जिला प्रशासन ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम कर रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक अलार्मिंग स्थिति है. जबकि जुलाई में औसतन संक्रमितों की संख्या 90 के करीब रही. बात दें जिले में लगभग 3 लाख संदिग्धों की जांच हो चुकी है.

जिले में 2,500 बेड से ज्यादा की व्यवस्था


2,500 बेड की व्यवस्था

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि जिले में 2,500 से ज़्यादा बेड की व्यवस्था है. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2 हजार से कम है. वेंटिलेटर, ICU बेड्स, एचएफएनसी, ड्रग्स और ऑक्सीजन मौजूद है. गौतमबुद्ध नगर में ऑक्सिजन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स है. जिले से ऑक्सिजन की सप्लाई दिल्ली-एनसीआर में होती है. गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए कोरोना से निपटने के लिए सभी तरीके की सुविधा उपलब्ध है. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल ढाई हजार बेड की व्यवस्था जिले में है और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ेगी तो बेड्स बढ़ाए जाएंगे.


जिले में संक्रमितों की संख्या

मार्च 38
अप्रैल 100
मई 315
जून 1851
जुलाई 2899
अगस्त 2569
सितंबर 1700



जिले में संक्रमितों की मृत्यु

मार्च 0
अप्रैल 0
मई 7
जून 15
जलाई 20
अगस्त 2
सितंबर 5

ABOUT THE AUTHOR

...view details