दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में माफियाओं के खिलाफ फिर चला संपत्ति कुर्की अभियान

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस का बुलडोजर चला और कुख्यात अपराधी, माफियाओं के विरुद्ध संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में कुल 77 लाख 70 हजार रुपए की संपत्ति कुर्क की गई.

property attachment campaign against mafias in greater noida
संपत्ति कुर्की अभियान

By

Published : Jul 9, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः कानपुर में विकास दुबे द्वारा 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद यूपी पुलिस किसी भी अपराधी को छोड़ने के मूड में नहीं है. इसी बीच ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक बार फिर से कुर्की अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 77 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त की. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई कमिश्नर के आदेश पर की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी.

ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा पुलिस की कार्रवाई के दौरान सुमित भाटी के तीन ट्रक, सतवीर बंसल के दो ट्रक और एक स्कूटी, सिंहराज के एक ट्रक की कुर्की की गई है. पुलिस ने जिनके खिलाफ कार्रवाई की है, ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाने-माने अपराधी और माफिया हैं. इनके द्वारा अवैध रूप से धन उगाही कर संपत्ति बनाई गई है.

4 माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

कार्रवाई के संबंध में ग्रेटर नोएडा एसीपी विशाल पांडेय का कहना है कि पुलिस द्वारा आज जहां 4 माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं पिछले दिनों अन्य माफियाओं पर भी कार्रवाई की गई थी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में, अन्य जो भी माफिया हैं उनके खिलाफ भी कमिश्नर के आदेश पर कुर्की की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details