दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में दो पुलिस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन - noida police officers

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के लव कुमार का आईजी रैंक और भारती सिंह का डीआईजी रैंक पर प्रमोशन हुआ है. पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय सेक्टर-108 में आयोजित एक सिदे-सादे समारोह में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने प्रोन्नत हुए लव कुमार व भारतीय सिंह को स्टार व बैज लगाकर सम्मानित कर बधाई दी.

noida police
नोएडा पुलिस

By

Published : Jan 1, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर जिले को कमिश्नरी बने हुए दो साल होने जा रहे हैं. तब से कई अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रमोशन हुए हैं. बड़े लेवल पर देखा जाए तो आज दो अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं. गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के लव कुमार का आईजी रैंक और भारती सिंह का डीआईजी रैंक पर प्रमोशन हुआ है. पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय सेक्टर 108 में आयोजित एक सिदे-सादे समारोह में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने प्रोन्नत हुए लव कुमार व भारतीय सिंह को स्टार व बैज लगाकर सम्मानित कर बधाई दी.

आईजी रैंक पर प्रोन्नत हुए लव कुमार वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी है और वर्तमान में कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. लव कुमार 1 जनवरी 2018 में नोएडा से ही प्रमोशन पाकर डीआईजी बने थे. जिसके बाद गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद वह अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के पद पर कार्यरत हैं. वह गौतमबुद्धनगर के एसएसपी भी रह चुके हैं. जबकि डीआईजी रैंक प्रोन्नत हुई भारती सिंह 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी है. वह नोएडा में एसपी क्राइम के पद पर तैनात रह चुकी है. वर्तमान में वह अपर पुलिस आयुक्त(मुख्यालय प्रभारी) की जिम्मेदारी सम्भाल रही है.

आईपीएस लव कुमार गौतम बुध नगर कमिश्नरी में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के पद पर कार्यरत हैं. पूर्व में गौतमबुद्धनगर जिले के एसएसपी रहे शुरुआती दौर में चंदौली जनपद से अपनी सर्विस की शुरुआत की थी. वहीं भारतीय सिंह गौतमबुद्धनगर जनपद में एसपी क्राइम के पद पर तैनात रही है. इससे पूर्व कई जिलों में वह एसपी का पदभार संभाल चुकी हैं. देखा जाए तो दोनों ही अधिकारियों का पूर्व से गौतम बुध नगर जनपद से संबंध जुड़ा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details