नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गलगोटिया विश्वविद्यालय में पिछले 8 साल से गणित विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत आराधना दत्त जौहरी को एशियाई एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बता दें कि ये पुरस्कार उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया. जौहरी ने बताया कि वह शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देती आ रही हैं.
प्रोफेसर आराधना दत्त जौहरी को एशियाई एजुकेशन अवार्ड्स से किया गया सम्मानित - teachers day 2020
गलगोटिया यूनिवर्सिटी में गणित की प्रोफेसर आराधना दत्त जौहरी को शिक्षक दिवस के मौके पर एशियाई एजुकेशन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है.
गरीब बच्चों को देती हैं नि:शुल्क शिक्षा
आराधना दत्त जौहरी ने बताया कि वह गरीबों बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देती हैं. ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके और वो अपने देश का नाम रोशन कर सकें. बरेली से ग्रेटर नोएडा आईं आराधना बीते 20 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वो खुद को सौभाग्यशाली समझती हैं कि उन्हें गलगोटिया यूनिवर्सिटी जोकि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए विख्यात है इस यूनिवर्सिटी का हिस्सा बनने का मौका मिला.