दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: फिर जहरीली हुई हवा, मास्क की बिक्री बढ़ी - Air quality index

नोएडा में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. दीपावली के बाद से लगातार शहर की हवा बद से बदतर होती जा रही है. जिले में 15 अक्टूबर से (ग्रेप) ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू है, लेकिन हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं रहा है.

pollution increasing in noida
फिर बढ़ रहा है प्रदूषण

By

Published : Dec 9, 2019, 12:10 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 1:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा मेंप्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. दीपावली के बाद से लगातार शहर की हवा बद से बदतर होती जा रही है. जिले में 15 अक्टूबर से (ग्रेप) ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू है, लेकिन हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं रहा है. हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तिथि में पहुंच गई है.

फिर बढ़ रहा है प्रदूषण

नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार चला गया है.

1 हफ्ते रुकी है बिक्री
मेडिकल स्टोर विक्रेता राजेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 2 दिनों से मास्क की बिक्री बढ़ गई है. पिछले 1 हफ्ते से मास्क की बिक्री रुकी हुई थी लेकिन वायु की गुणवत्ता खराब होने के चलते बिक्री बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि अब दुकान में भी बैठने पर आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है.

48 घंटे पहले तक नोएडा जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के नीचे पहुंच गया था, अनुमान था कि AQI निचले स्तर पर आएगा लेकिन हवा की गति थमने के चलते रविवार से व्हाय के गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई. जानकारों ने बताया कि हवा की गति थमने के चलते प्रदूषण का स्तर बढ़ा है.

दिल्ली एनसीआर की आबोहवा अभी और खराब होगी. एक नए पश्चिम विक्षोभ के विकसित होने के कारण प्रदूषण में फिर से बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही पश्चिमी हिमालय पर बन रहा है. इसके चलते दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में चल रही मध्यम हवाओं के प्रवाह में कमी आई, जिसके चलते वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है.

Last Updated : Dec 9, 2019, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details