नई दिल्ली/नोएडा:इंडो-नेपाल बार्डर से पकड़े गए दोनों चीनी नागरिकों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही है. पूछताछ में दोनों ने एक के बाद एक कई नए खुलासे किए हैं. बताया है कि दोनों ने ग्रेटर नोएडा स्थित घरबरा गांव में एक बिल्डिंग किराए पर ली थी, जिसमें चाइनीस गेस्ट हाउस और पब का संचालन किया जा रहा थ. पकड़े गए दोनों चीनी नागरिक इसी स्थान पर रूके थे. बता दें कि इंडो-नेपाल बार्डर से पकड़े गए चीनी नागरिकों में से एक की पहचान सु-फाई के तौर पर हुई है, वहीं दूसरी उसकी गर्लफ्रेंड है.
इस की पुष्टि दोनों चीनी नागरिकों के मोबाइल फोन लोकेशन से हुई है. नोएडा इकोटेक थाना 1 पुलिस लोकेशन के आधार पर घरबरा गांव पहुंची, जहां चाइनीस गेस्ट हाउस और पब बना हुआ था. इस गेस्ट हाउस में संदिग्ध गतिविधियां होने का पता चला, साथ ही जानकारी मिली की यह बिल्डिंग किराए पर थी.
चीनी घुसपैठियों के ठिकाने पर पुलिस की रेड एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस की पकड़ में आए चीनी नागरिक की सूचना के आधार पर बिल्डिंग पर छापा मारा गया, लेकिन छापे से पूर्व ही करीब 20 विदेशी युवक और 12 युवतियां मौेके से फरार हो गई. वहीं पुलिस ने असम और मणिपुर की रहने वाली तीन युवतियों को हिरासत में लिया. हिरासत में ली गई यह युवतियां गेस्ट हाउस में खाना बनाने का काम करती थी.
पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि 50 कमरों वाली इस बिल्डिंग में कई चीनी नागरिक आकर रुकते थे. इस बिल्डिंग मैं फर्स्ट फ्लोर पर गेस्ट हाउस और पब चल रहा था. साथ ही बताया कि इस बिल्डिंग को मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी का गेस्ट हाउस बता कर किराए पर लिया गया था, जिससे किसी को संदेह ना हो सके.
फिलहाल पुलिस द्वारा बिल्डिंग के मालिक को कागजात के साथ तलब किया गया है, साथ ही वहां चल रहे पब के लाइसेन्स को लेकर आबकारी विभाग के अधिकारियों से पड़ताल की जा रही है. ग्रेटर नोएडा पुलिस इस बिल्डिंग में बने सभी कमरों की तलाशी ले रही है. पुलिस यहां से कोई बड़ी जानकारी या सबूत हाथ लगने की आशंका जता रही है. वहीं इनके बैंक खातों में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन को लेकर भी जांच जारी है.