नई दिल्ली/नोएडा:विकास दुबे को लेकर गौतमबुद्ध नगर समेत दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी किया गया है. विकास दुबे नोएडा के सेक्टर-16 स्थित फिल्म सिटी में किसी न्यूज चैनल में आकर अपना इंटरव्यू दे सकता है और चैनल के जरिए हाजिर भी हो सकता है. जिसे ध्यान में रखते हुए फिल्म सिटी के सभी एंट्री गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल आधुनिक असलहे से लैस होकर वाहनों को चेक करने में लगे हुए हैं. जो भी वाहन फिल्म सिटी के अंदर आ रहे हैं, उन्हें पुलिस रोककर चेक कर रही है.
विकास दुबे पर पहले से दर्ज 60 मामले
कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या करने वाला विकास दुबे जिसके ऊपर करीब 60 संगीन मामले दर्ज हैं, उसके एनसीआर में होने का इनपुट पुलिस के हाथ लगा है. वहीं फरीदाबाद में एक होटल में आने और जाने का वीडियो भी वायरल चल रहा है, जिसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस जिले से बाहर जाने और आने वाले सभी वाहनों को चेक कर रही है. पुलिस को इनपुट मिला है कि नोएडा के सेक्टर-16 स्थित फिल्म सिटी में किसी भी समय विकास दुबे आ सकता है और किसी न्यूज चैनल के माध्यम से कोर्ट में सरेंडर भी कर सकता है.