नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच थाना क्षेत्र के चौना गांव के पास नहर की पटरी पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वहीं इसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फरार बदमाश की तलाश पुलिस कर रही है.
ग्रेटर नोएडा: पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़, एक घायल, लूट का सामान बरामद - delhi ncr crime news
ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है. वहीं इसका साथी मौके से फरार हो गया. इसके ऊपर कई थानो में पहले से ही लूट, चोरी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली
बता दें कि जारचा क्षेत्र चौना गांव के पास नहर की पटरी पर पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की बाइक सवार बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. इसी बीच पुलिस को एक बाइक दिखाई दी, जिस पर 2 लोग सवार थे. पुलिस ने बाइक सवारों को संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया, पुलिस देख बाइक पर सवार बदमाश भागने लगे.
पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
डीसीपी का कहना
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान गौरव निवासी तिलपता थाना सूरजपुर के रूप में हुई. इसके ऊपर कई थानो में पहले से ही लूट, चोरी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके पास से पुलिस ने कासना थाना क्षेत्र से लूटा मोबाइल फोन, चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. इसके फरार साथी के लिए कॉम्बिंग की जा रही है.