नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के पेरीफेरल अंडर पास के पास से एक युवक को संदेह के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसका आपराधिक इतिहास खुलकर सामने आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पकड़ा गया आरोपी 2015 में गाजियाबाद से गैंगस्टर एक्ट का आरोपी बना और इसके बाद लगातार यह आपराधिक घटनाएं करता रहा. गौतम बुद्ध नगर जिले में भी इसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं. अब तक करीब इसके ऊपर 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा 12 बोर और 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है.
थाना दादरी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ 1 अभियुक्त मुकेश उर्फ राजा पुत्र चन्दर वीर निवासी चण्डोक थाना जहाँगीराबाद जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी लाल कुँआ चिपियाना थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को गांव कैमराला जाने वाले रास्ते पैरीफेरल अण्डर पास दादरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 1 तमंचा 12 बोर , 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है ।
आरोपी के ऊपर दर्ज मुकदमों में धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना दादरी, 2017 में धारा 392 थाना फेस -3 नोएडा गौतमबुद्धनगर, 2017 में धारा 25 आयुध अधिनियम थाना फेस -3, 2017 में धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना फेस -3, 2017 में धारा 379 थाना फेस -3 नोएडा और 2015 में धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना सिहानी गेट गाजियाबाद में दर्ज है.
थाना प्रभारी का कहना
तमंचा और कारतूस के साथ पकड़े गए युवक के संबंध में ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. इसके ऊपर लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. 2015 में गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गाजियाबाद से बन चुका है. इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है, साथ ही पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.