दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया अरेस्ट - during checkin police arrested thief

नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन चोरों से 5 चोरी की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है.

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Oct 7, 2019, 5:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस द्वारा 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एफएनजी रोड टी-पॉइंट सब्जी मण्डी छिजारसी पर चैकिंग के दौरान सेक्टर 63 की ओर से आने वाली दो मोटर साइकिलो को चेक करने का प्रयास किया गया.

नोएडा पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
दोनों आरोपी अपने-अपने वाहनों को पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया. और एक आरोपी साथी मौके से फरार हो गया हैं. पुलिस को इन चोरों से 5 चोरी की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है.

शातिर किस्म के चोर हैं आरोपी
पुलिस का कहना हैं कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. इनके द्वारा दर्जनों चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में योगेश उर्फ लाला पुत्र जगत सिंह सैनी और किशनपाल पुत्र जगवीर है. वहीं इनका फरार साथी सोनू निवासी छपरोली है.

वाहन चोरी करने से पहले थे रेकी
आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनकी गैंग में 3 व्यक्ति योगेश उर्फ लाला, किशनपाल व सोनू जो दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कम्पनी और सेक्टरों के बाहर वाहन चोरी करने के लिए रेकी करते है. साथ ही सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए चेहरे पर कपडा बांध लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details