नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 में देर रात एक्सिस बैंक का एटीएम को तोड़ते हुए पुलिस ने दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को उस समय पकड़ा जब दोनों हथौड़े से एटीएम को तोड़ रहे थे. इसी दौरान गश्त करती हुई पुलिस वहां पहुंच गई और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ATM मशीन तोड़ने की कोशिश करते हुए दो युवक अरेस्ट - बिसरख पुलिस
थाना बिसरख प्रभारी मुनेश चौहान ने बताया यह दोनों हथौड़े से जब एटीएम को तोड़ने लगे इसी दौरान एटीएम में लगा हुटर बज गया. हुटर बजते ही पास में गश्त कर रही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को रंगे हाथ एटीएम तोड़ते हुए गिरफ्तार कर लिया.
थाना बिसरख प्रभारी मुनेश चौहान ने बताया यह दोनों हथौड़े से जब एटीएम को तोड़ने लगे इसी दौरान एटीएम में लगा हुटर बज गया. हुटर बजते ही पास में गश्त कर रही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को रंगे हाथ एटीएम तोड़ते हुए गिरफ्तार कर लिया.
ये सारी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि गौर सिटी 2 फोर्थ एवेन्यू में रहने वाले एक शख्स ने इस घटना का विडियो बना कर वायरल कर दिया है और ये विडियो तेजी से वायरल हो रहा है.