दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 35 लाख रुपये का कपड़ा चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार, 4 फरार - ACP Second Rajneesh Verma

एसीपी सेकंड, जोन-1 रजनीश वर्मा ने बताया कि चोरों द्वारा जो माल चोरी किया गया था उसे बरामद कर लिया गया है. इनके 4 साथी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.

Noida Sector 58 police arrested thieves stealing clothes worth Rs 35 lakh
नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस

By

Published : Jun 22, 2020, 1:09 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 11:24 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-58 पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से पुलिस ने करीब 28000 मीटर कपड़ा भी बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए है. इन आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित छोटा डी पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने पकड़े तीन शातिर चोर, 4 की तलाश जारी

बदमाशों के चार अन्य साथी अभी फरार हैं. ये चोर कंपनियों में गार्ड को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरों के पास से कपड़े के अलावा एक स्विफ्ट कार, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो चाकू बरामद हुए हैं. तीनों ही आरोपी पहले से ही कई मामलों में अलग-अलग थानों में नामजद हैं.

ऐसे करते थे चोरी

शातिर चोरों ने 31 मई और 1 जून की दरमियानी रात को थाना फेस-2 स्थित कंपनी ए-15 सेक्टर-83 नोएडा से 28000 मीटर कपड़ा चोरी किया गया था. चोरी की शिकायत थाना फेस-2 नोएडा में दर्ज करवाई गई थी.

ये चोर इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी में राकेश गार्ड की मदद से कंपनी के अंदर की जानकारी हासिल करते थे. इसके बाद कंपनी में लगे अन्य गार्ड को कोल्ड्रिंग या चाय में नशीला पदार्थ पिलाने के उपरांत कंपनी में डाका डालते थे.

31 मई और एक जून की दरमियानी रात में राकेश गार्ड की सहायता से वहां मौजूद अन्य गार्ड को नशीला पदार्थ पिलाकर चोर फैक्ट्री में दाखिल हुए और कपड़े से भरा एक कैंटर चोरी कर लिया.

चोरी किया गया सामान ये लोग दिल्ली, गाजियाबाद में बेचा करते थे. गिरफ्तार शातिरों ने बताया कि इनका माल सलीम कबाड़ी खरीदा करता था. सलीम कबाड़ी का लाल कुआं में गोदाम है.

ये हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तो में फईमुद्दीन मलिक पुत्र यासीन तेली, निवासी मौहल्ला शराफतुल्लाह निकट शफाखाना कस्बा, थाना गुलावटी बुलंदशहर, शाकिर शेख पुत्र मो. सत्तार, निवासी मौहल्ला रामनगर निकट धौलाना बस स्टैंड, थाना गुलावटी बुलंदशहर और संतोष पुत्र चेतराम, निवासी ग्राम पडौरा थाना खरेला जिला महोबा शामिल है.

इसके अलावा मुन्ना कैरेशी पुत्र बल्लू कुरैशी, निवासी गिनौरा शेख, कोतवली देहात बुलंदशहर, सलीम कबाडी गोदाम लालकुआं गाजियाबाद, राकेश गार्ड, दिनेश उर्फ पंडित सुदर्शन उर्फ सुखबीर फरार हैं.

Last Updated : Jun 22, 2020, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details