नई दिल्ली/नोएडा : देर रात ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस और कैब लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई. इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो लुटेरे भाग गए. लेकिन पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान दोनों को पकड़ लिया. लुटेरों के पास से टूटी हुई एक कैब, तमंचे और कारतूस बरामद किया गया है.
बीती 11 अप्रैल को दिल्ली से कुछ लुटेरे एक कैब बुक करके आए और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के कैलाश अस्पताल के पास उन्होंने तमंचे के बल पर ड्राइवर से कैब लूट लिया. इसको लेकर नॉलेज पार्क थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक नया गैंग सक्रिय हुआ है, जो कैब लूट की घटनाओं को सवारी बनकर अंजाम देता है. जोन तीन पुलिस ने अपनी सभी टीम को एक्टिव कर गिरोह की तलाश में जुट गई. बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरे किसी घटना को अंजाम देने के लिए ग्रेटर नोएडा के परी चौक आ रहे हैं.
कैब लुटेरो से हुई पुलिस की मुठभेड़ बीटा-2 थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास पुलिस उन बदमाशों की तलाश में जुट गई. पुलिस को एक कैब आती हुई दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन जब कैब नहीं रुकी तो पुलिस ने उसका पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में बदमाशों की कैब रोड किनारे पेड़ से टकरा गई. बदमाश कैब छोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते भागने लगे. इस दौरान पुलिस फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिन्हें पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया. वहीं दो बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें :लुटेरों से भिड़ गए दोनों भाई, फायरिंग करते हुए भाग गए लुटेरे
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान उस्मान व विकास नाम के दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. जबकि रवि और मिनहाज नाम के दो बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया गया है. कैब बुक करके यह लोग सवारी बनकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल उसके बारे में अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.