दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Etv bharat samachar

ग्रेटर नोएडा सूरजपुर थाना पुलिस ने रविवार को चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 45 टेट्रा पैक अवैध देसी शराब व 3600 रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2022, 5:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा सूरजपुर थाना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान एलिस्टोनिया अपार्टमेंट के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर की पहचान साकीपुर निवासी सुधीर के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस ने 45 टेट्रा पैक अवैध देसी शराब व 3600 रुपये नगद बरामद किए हैं.

फैक्ट्री मजदूरों को बेचता था शराब
शराब तस्कर ग्रेटर नोएडा में आसपास की कंपनियों में काम करने वाले लोगों को शराब बेचा करता था. गिरफ्तार तस्कर सुधीर लोगों को देसी शराब के टेट्रा पैक बेचता था. सूरजपुर पुलिस रविवार को चेकिंग कर रही थी. आरोपी को देखकर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया. उसकी हरकतें संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 45 टेट्रा पैक अवैध देसी शराब के बरामद हुए. पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर सुधीर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरजपुर क्षेत्र में फैक्ट्री एरिया में काम करने वाले मजदूरों को शराब बेचता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details