दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नौकरी और लोन के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एप के जरिए करते थे धोखाधड़ी - noida news

नोएडा पुलिस ने फर्जी लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इनके पास से 12 मोबाइल फोन फर्जी, ऑफर लेटर, कंपनी की चार मुहर बरामद हुई हैं.

आरोपी युवक, etv bharat

By

Published : Aug 2, 2019, 10:47 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 की पुलिस और साइबर सेल की टीम ने फर्जी लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है.

पकड़ा गया फर्जी नौकरी दिलाने वाला गैंग

करते थे फर्जी कॉल
पुलिस ने कंपनी के 5 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. यह लोग लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर पूरे भारत में कॉल करके फाइल चार्ज व अन्य खर्च के नाम पर लोगों से कंपनी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करा कर ठगी करते थे.

होती थी बड़े पैमाने पर ठगी
SSP वैभव कृष्ण ने बताया कि ठगी के शिकार हुए वाराणसी निवासी सौरभ सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बी 24 सेक्टर 2 स्थित कंपनी में फर्जी लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गया आरोपियों में मेरठ का फरमान चौहान , तंजीमुल, गाजियाबाद का इरफान, दिल्ली के त्रिलोकपुरी की राधा सिंह और दिल्ली के शाहदरा की रहने वाली पूजा यादव शामिल है.
इनके पास से एक कंप्यूटर, सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड, 12 मोबाइल फोन फर्जी, ऑफर लेटर, कॉलिंग डाटा शीट और कंपनी की चार मुहर बरामद हुई हैं.

एप के जरिए करता थे धोकाधड़ी
एसएसपी ने बताया कि आरोपी quikr.com से बेरोजगार युवकों का डाटा खरीदकर उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर संपर्क करते थे. उन्हें नौकरी का ऑफर लेटर देने के बाद अभ्यार्थियों से उनके परिचितों का लोन कराने का टारगेट दिया जाता था इसके लिए कई स्कीम जैसे पर्सनल लोन होम लोन एग्रीकल्चर लोन और गोल्ड लोन आदि के बारे में बताया जाता था इसके लिए कंप्यूटर से स्लिप निकाल कर उन्हें दी जाती थी.

2 माह में लाखों रुपए की ठगी
उन्होंने बताया कि कंपनी ने धानी बिजनेस सॉल्यूशन के नाम पर बैंक में खाता खुलवाया था. ग्राहकों से उसी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करा कर धोखाधड़ी की जाती थी. जिन व्यक्तियों को नौकरी पर रखने को कहा जाता था उन्हें ना ही वेतन दिया जाता था और ना ही अपना पता बताया जाता था. आरोपियों ने बीते 2 माह में देश के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों व्यक्तियों से लाखों रुपए की ठगी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details