नई दिल्ली/नोएडा: एक पॉकेट साइज डिवाइस की मदद से घर बैठे हार्ट संबंधित, कोरोना संबंधित जांच आसानी से की जा सकती है. नोएडा के एक युवक ने 3 साल की रिसर्च के बाद सपनों को साकार किया है. डिवाइस की मदद से ECG, बॉडी टेम्प्रेचर, ब्लड प्रेशर, मेन्टल स्ट्रेस, ऑक्सिजन लेवल, कॉन्टैक्ट लेस इंफ्रारेड, SP O2 (फेफड़ों की जांच) जैसी जांच अब घर बैठे हो सकती है. कारवां 2 लोगों से शुरू हुआ और आज तकरीबन 40 लोगों को भारत और 5 लोगों को विदेशों में रोजगार दे रहे हैं. देशभर में तकरीबन 3 लाख से ज़्यादा लोग डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ऐसे काम करती है डिवाइस
डिवाइस बेहद सरल तरीके से ऑपरेट की जा सकती है. डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल में साकेत लाइव एप को इंस्टॉल करना होगा. जिसकी मदद से डिवाइस, एप से सीधे तौर पर कनेक्ट हो जाती है. डिवाइस में तीन इलेक्ट्रोड होते हैं, साथ ही एक सेंसर है जिसकी मदद से यह बॉडी की जांच चंद मिनटों में पूरी कर आपको रिपोर्ट देती है. चंद मिनटों में इसी जी की पूरी रिपोर्ट आपके फोन के व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध हो जाती है. इसके अलावा एप में तकरीबन 200 डॉक्टर जुड़े हैं. रिपोर्ट आने के बाद या तो एप में मौजूद डॉटपर से परामर्श कर सकते हैं या तो नज़दीकी किसी भी डॉक्टर को दिखा सकते हैं.
कोविड के लिए कारगर
कोविड काल के दौरान लोग डॉक्टर्स और टेस्ट कराने से बच रहे हैं, क्योंकि संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. लेकिन डिवाइस की मदद से ऑक्सिजन लेवेल और स्पॉट चेक Sp O2 (फेफड़ों की जांच) घर बैठे की जा सकती है.