दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: कचरे से तैयार होगी PNG गैस, 1 हफ्ते के अंदर प्लांट का काम होगा शुरू - delhi

इन्वायरो केयर वेंचर नाम की कंपनी नोएडा सेक्टर 30 में प्लांट लगाएगी. जानकारी के मुताबिक अगले 1 हफ्ते में प्लांट लगाने का काम शुरू हो जाएगा.

etv bharat

By

Published : Jul 15, 2019, 1:50 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 8:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 30 में बॉयोमिथेनाइजेशन प्लांट लगाया जा रहा है. जिसमें कूड़े से PNG गैस उत्पादित की जाएगी. प्लांट की क्षमता 500 किलो है. यहां से उत्पादित होने वाली गैस को बेचा भी जाएगा. प्लांट के लिए वेंडर को सब्सिडी भी मिलेगी.

1 अगस्त से होगा प्लांट लगने का काम शुरू
इन्वायरो केयर वेंचर नाम की कंपनी नोएडा सेक्टर 30 में प्लांट लगाएगी. जानकारी के मुताबिक अगले 1 हफ्ते में प्लांट लगाने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं 15 अगस्त तक प्लांट से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. इसकी क्षमता 500 किलो कचरे की होगी. इस प्लांट से गैस का उत्पादन कर उसे बेचने का काम भी होगा, गैस की बिक्री से जो भी पैसे आएंगे, उसी से कर्मचारियों को सैलरी दी जाएगी.

कचरे से तैयार होगी PNG गैस

निजी स्कूलों की बेचा जाएगा गैस
इन्वायरो केयर वेंचर अपने खर्चे खुद वहन करेगी और प्लांट लगाएगी. प्लांट से तैयार गैसों को निजी स्कूलों से संपर्क कर उनके कैंटिनों को बेचा जाएगा. इसके रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी संबंधित एजेंसियों पर होगी. वहीं प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है, कि अगर यह प्लांट सफल रहा तो नोएडा के आरडब्ल्यूए सेक्टरों में इसे लगाया जाएगा.

Last Updated : Jul 15, 2019, 8:14 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details