नई दिल्ली:पीएम नरेंद्र मोदी ने आज छात्र-छात्राओं के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' की. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देश भर में किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नोएडा के सेक्टर-24 केंद्रीय विद्यालय में भी किया गया. सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम का प्रसारण सुना. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहने के लिए मंत्र दिया है.
'पढ़ाई करते वक्त तनाव मुक्त रहें'
सेक्टर-24 केंद्र विद्यालय की छात्रा अनुपमा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के ओवरऑल डेवलपमेंट पर ध्यान देना चाहिए. परीक्षा के साथ-साथ डांस, म्यूजिक, पेंटिंग में भी इंटरेस्ट होना अच्छी बात है, ताकि परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से आराम मिल सके.