नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 49 क्षेत्र के अंतर्गत बन रहे एलिवेटे फ्लाईओवर के पिलर के जाल गिरने से हड़कप मच गया. अगहपुर गांव से भंगेल सेक्टर 82 तक फ्लाईओवर तैयार किया जा रहा है, जोकि बरौला, भंगेल, सलारपुर होते हुए सेक्टर 82 में उतरेगा. नोएडा प्राधिकरण ने भगेल एलिवेटेड के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को दी गई है. एलिवेटेड की लंबाई करीब 4.5 किलोमीटर है और इसकी लागत 468 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
नोएडा: भंगेल एलिवेटेड में लोहे के जाल का पिलर गिरा, कोई हताहत नहीं - उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम
नोएडा के सेक्टर 49 क्षेत्र के अंतर्गत बन रहे एलिवेटे फ्लाईओवर के पिलर के जाल गिरने से हड़कप मच गया. फिलहाल इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है. बता दें कि भंगेल एलिवेटेड के निर्माण का कार्य उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को दिया गया.
भंगेल एलिवेटेड
ये भी पढ़ें:-नोएडा: कमजोर तो नहीं पड़ने लगा शहर का पहला एलिवेटेड रोड? लगा ओवरहाइट बैरियर
'468 करोड़ की लागत से तैयार होगा एलिवेटेड'
जून, 2020 में एलिवेटेड फ्लाईओवर का काम शुरू हुआ और दिसंबर, 2021 में पूरा होना है. भंगेल एलिवेटेड की लंबाई साढ़े 4 किलोमीटर है. जिसकी लागत करीब 468 करोड़ रुपये बताई जा रही है. नोएडा प्राधिकरण ने फ्लाईओवर को बनाने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को दी है.