दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'दादरी में बनाये गए शेल्टर होम में नहीं मिल रहा सही खाना' - District administration

दादरी में बनाये गए शेल्टर होम में रह रहे लोगों ने जिला प्रशासन आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें भरपेट खाना नहीं मिल रहा. बच्चों के लिए दूध और गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के लिए प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं हैं.

People are not being given proper food in the shelter home built in Dadri
दादरी शेल्टर होम

By

Published : May 12, 2020, 11:43 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी में बने शेल्टर होम में रहने वाले लोगों ने असुविधाओं का आरोप लगाया है. दरअसल लॉकडाउन के दौरान जो लोग अपने घरों को पैदल जा रहे थे. उनको पुलिस और जिला प्रशासन ने रोककर शेल्टर होम में रखा है. जिला प्रशासन का दावा है कि जिन लोगों को यहां रोका गया है उनके खाने पीने और रुकने का इंतजाम किया गया है.

शेल्टर होम में लोगों को नहीं मिल रहा सही से खाना
शेल्टर होम में मौजूद कुछ लोगों ने जिला प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने उनको घर जाने से तो रोक लिया. लेकिन शेल्टर होम में नहीं तो उनको खाने के लिए कुछ दिया जा रहा है, न बच्चों को दूध दिया जा रहा है और जो दूध दिया जा रहा है उसकी गुणवत्ता सही नहीं है. वहीं मौजूद एक गर्भवती महिला ने बताया कि उसको अभी तक खाने पीने के लिए नहीं दिया गया है जिसके कारण उसको कमजोरी सी महसूस हो रही है.

जिला प्रशासन यह दावा करता है कि उनको यहां रहने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा. लेकिन विद्यालय में बनाए गए शेल्टर होम में रुके लोगों ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. उनका आरोप है कि वह कई दिन से यहां रुके हुए हैं नहीं तो उन्हें यहां से जाने दिया जा रहा है उनके घर और ना ही यहां पर खाने-पीने की कोई व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details