दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: जेवर एयरपोर्ट से मिलेगी सबसे सस्ती 'उड़ान', UDF होगा सबसे कम - गौतमबुद्ध नगर

जेवर एयरपोर्ट पर यात्रियों के टिकट में शामिल रहने वाली यूजर डिवेलमेंट फीस (यूडीएफ) को कम से कम कराने का प्रयास है. यह दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आधी से कम हो सकती है. ऐसे में यहां सबसे सस्ता हवाई टिकट होगा.

Cheapest air travel from Jewar Airport
जेवर एयरपोर्ट से होगी सबसे सस्ती हवाई यात्रा

By

Published : Oct 11, 2020, 12:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देश में सबसे सस्ती हवाई यात्रा कराने की योजना है. इसके लिए यात्रियों के टिकट में शामिल यूजर डेवलपमेंट फीस को कम से कम करने का प्रयास है. यह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आधी से भी कम हो सकती है, ऐसे में सबसे सस्ती हवाई टिकट मिलेगी. ज़्यूरिख़ कंपनी ने करार के दौरान इसके संकेत भी दिए हैं. अत्याधुनिक तकनीक की मदद एयरपोर्ट में सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाया जाएगा.

जेवर एयरपोर्ट से होगी सबसे सस्ती हवाई यात्रा
400 रुपये प्रति यात्री होगा UDF!

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के मुताबिक साल 2024 में नोएडा एयरपोर्ट से पहली उड़ान शुरू होगी, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रति आखिरी 400 रुपये के तकरीबन यूजर डेवलपमेंट फीस रखने की योजना है. जबकि अन्य एयरपोर्ट में शुल्क इससे कहीं ज्यादा है. घरेलू उड़ान पर यह शुल्क और भी काम होने की संभावना है.

अलग-अलग एयरपोर्ट पर अलग चार्ज

मुंबई एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का यह शुल्क 548 रुपये प्रति यात्री और घरेलू पर 274 रुपये, हैदराबाद एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर यूजर डेवलपमेंट फीस 1700 रुपये और घरेलू 430 रुपये, बेंगलुरु में यह शुल्क अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 1226 रुपये और घरेलू पर 306 रुपये, कोलकाता में निशुल्क 1124 रुपये और घरेलू के लिए 449 रुपये, लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर उपभोक्ताओं को यूजर डेवलपमेंट फीस के रूप में 1124 रुपये और घरेलू पर 392 रुपये देना होता है. यह आंकड़े शुल्क वर्ष साल 2016 के हैं.

क्या होता है यूज़र डेवलपमेंट फीस?

यूजर डेवलपमेंट शुल्क को हर एयरपोर्ट अपनी लागत के हिसाब से प्रति यात्री तय करके वसूल करता है. एयरपोर्ट खुद प्रति यात्री तय कर वसूल करता है. एयरपोर्ट खुद दरें प्रस्तावित कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मंजूरी लेता है और फिर टिकट के साथ इसे वसूल करता है. यह शुल्क हर एयरपोर्ट का अलग अलग होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details